IPL 2020: Virender Sehwag says Virat Kohli's strike rate not that great| Oneindia Sports

2020-11-05 112

Virender Sehwag has questioned Virat Kohli's batting style for the Royal Challengers Bangalore (RCB) in the ongoing IPL season 13. The three-time runners-up have made it to the playoffs stage of the elite competition after recording a bitter-sweet campaign in the league phase. Leading from the front, Kohli has been RCB's go-to-man in the 13th edition of the cash-rich league.

आईपीएल 2020 में विराट कोहली का बल्ला अबतक उस कदर नहीं चला है, जिसके लिए वो आमतौर पर जाने जाते हैं। कोहली इस सीजन अपनी पारियों को भी तब्दील करने में भी नाकाम रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि उनके चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस सीजन मुसीबत में फंसती रही है। कोहली ने इस सीजन अबतक खेले 14 मैचों में 460 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 122.01 का रहा है, इस दौरान विराट ने 3 बार हाफसेंचुरी लगाई है।

#IPL2020 #VirenderSehwag #ViratKohli